रविकांत दुबे जिला प्रमुख
ग्वालियर । सर्व आदि गौङ ब्राह्मण समाज, ग्वालियर के सभी सदस्यगण को सस्नेह से सूचित किया जाता है कि 07 दिसम्बर 2025, रविवार* *प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक* *अचलनाथ मैरिज गार्डन, गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, के सामने, लश्कर,ग्वालियर* पर नवीन कार्यकारिणी का *शपथ ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह* का आयोजन किया गया है! अतः सभी सदस्य महानुभावों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें! कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कूपन की राशि ₹100 निर्धारित की गई है!
कूपन सभी सदस्यगण तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है! इसके अतिरिक्त निम्न समाज के बंधुओं से भी कूपन प्राप्त किये जा सकते है!
पंडित दयाकिशन शर्मा जी, हजीरा, पंडित राजकुमार बासोतिया जी, चार शहर का नाका, पंडित अनिल शर्मा जी राजस्थानी, बिरलानगर, पंडित पंकज शर्मा जी, तानसेन नगर, पंडित संजय शर्मा जी,मुरार, पंडित अशोक शर्मा जी, थाटीपुर, पंडित रूपेश भारद्वाज जी, न्यू कलेक्ट्रेट, पंडित सतीश शर्मा जी, कम्पू, पंडित घनश्याम शर्मा जी, बालाबाई का बाजार, पंडित नितिन शर्मा जी, ढोली बुआ का पुल, पंडित राजीव हरितवाल जी, साईं बाबा मंदिर के पास, खेड़ापति नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें