84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता
ग्वालियर 4 दिसम्बर 25 । 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हाॅकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन महाराष्ट्र इलेवन ने झारखण्ड इलेवन को हराकर एवं ए.एस.सी.बी. जालंधर ने विजय ग्रुप चण्डीगढ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हाॅकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हाॅकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच
महाराष्ट्र इलेवन एवं झारखण्ड इलेवन के बीच हुआ। मैच एकतरफा रहा मैच में शुरू से महाराष्ट्र इलेवन की टीम ने बढ़त बनाये रखी और 7-1 से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की टीम से अंकित ने तीन, डेविड, विल्सन एवं विरसा ने एक-एक गोल किये। झारखण्ड की ओर से एक गोल वेंकटेस ने किया।
सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि दूसरा मैच ए.एस.सी.बी. जालंधर एवं विजय ग्रुप ए.सी.डी. चण्डीगढ के बीच खेला गया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा लेकिन मैच में जालंधर की टीम ने लगातार बढत बनाये रखी और जलंधर के खिलाडियों एक के बाद एक छः गोल करते हुये मुकाबला 6-2 से अपने नाम किया। जालंधर की टीम से रोविन ने दो गोल, परमजीत, सूरज, प्रभदीप, मनीश ने एक-एक गोल किया वहीं विजय ग्रुप की टीम से रवि और हिमांशु ने एक-एक गोल किया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें