नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देश की जानी-मानी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबलों का मंच बनेगा
ग्वालियर 30 नवंबर । खेल नगरी ग्वालियर एक बार फिर से रोमांच, जज़्बे और शानदार हॉकी खेल का साक्षी बनने जा रहा है। 2 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक रेलवे हॉकी स्टेडियम, तानसेन रोड पर प्रसिद्ध 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देश की जानी-मानी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबलों का मंच बनेगा।
उपायुक्त सह नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय के निर्देशन में आयोजित इस प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता में देश की विभिन्न ख्याति नाम टीमें भाग ले रही हैं।
इस वर्ष प्रतियोगिता में चार पूल बनाए गए हैं, जिनमें देशभर की शीर्ष और उभरती हॉकी टीमें शामिल हो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें