C2WLGV6FNH aapkedwar news : अवैध रेत परिवहन और अवैध लकड़ी परिवहन में जतारा रेंजर की टीम ने जप्त किए दो ट्रैक्टर

रविवार, 30 नवंबर 2025

अवैध रेत परिवहन और अवैध लकड़ी परिवहन में जतारा रेंजर की टीम ने जप्त किए दो ट्रैक्टर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ । जतारा मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के वन अपराधों पर नियंत्रण और सघन ग़स्ती के अभियान और निर्देशों के तहत हमेशा की तरह वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार और उनकी टीम के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए अलग अलग वन अपराधों में दो नग ट्रैक्टर जप्त किए गए।

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से अलग अलग सूचनाएं प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर जंगल से निकलने वाली उर नदी में पिपरट के पास अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहा है वहीं दूसरी ओर सूचना प्राप्त हुई कि एक और ट्रैक्टर अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन पुरैनीया से पलेरा की ओर करने वाला है तब तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दो अलग अलग टीमें बनाकर मौके से रवाना किया गया तो एक नग नीले रंग का स्कॉट कंपनी का ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एमपी 36 एए 7280  पिपरट गांव के पास जंगल में बहने वाली उर नदी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहा है को मौके से वन अमले के द्वारा अवैध रेत उखनन और परिवहन की अनुमति और कागजात मांगे जाने पर कोई अभिलेख नहीं देने पर अवैध रेत उतखनन और परिवहन के वन अपराध में नीले रंग के स्कॉट ट्रैक्टर की मय रेत के ट्राली सहित जप्ती करके वाहन मालिक विनोद यादव के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 253/16 दिनांक 30/11/2025 पंजीबद्ध करके आगामी कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया। वहीं दूसरी टीम के द्वारा मुखबिर की निशानदेही के आधार पर पुरैनीया से पलेरा आ रहे ट्रैक्टर जिसमें श्यामर की लकड़ी के लट्ठे लोड थे को बिना अभिवहन अनुज्ञा पत्र (वगैर टी पी) के परिवहन किया जा रहा था जिसको बन्ने बुजुर्ग गांव में रोककर पूछताछ करने पर और लकड़ी परिवहन के कागजात मांगे जाने पर कोई भी अनुमति के अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर एक पावर ट्रैक 434  ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक एमपी 36 ए 7705 को मय लोड लकड़ी के ट्राली सहित जप्त करके वाहन मालिक भगवान दास अहिरवार के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1139/3 दिनांक 30/11/2025 पंजीबद्ध करके अग्रिम कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त दोनों ही कार्यवाहियां एक ही दिन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे अलग अलग टीमों के रूप में ओमप्रकाश रायकवार कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल, अश्वनी कुमार मिश्रा कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल,रियाजउद्दीन काजी वनपाल, सी पी सौर वनपाल, जालम प्रजापति कार्यवाहक वनपाल, विवेक वंशकार वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, अशोक वर्मा वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, विकास  वर्मा वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, पुष्पेंद्र बुंदेला वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक , लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, यासीन खान वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक, प्रेम नारायण वनरक्षक, अजय सैनी वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी आजाद खान स्थाईकर्मी, सादिक खान स्थाईकर्मी, वाहन चालक शहीद खान एवं अन्य वन अमला शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कृषि विद्यार्थियों के लिये नवाचार, साझेदारी और किसानों के प्रति संवेदनशीलता सफलता के प्रमुख आधार -सिंधिया

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 11वाँ दीक्षांत समारोह केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य...